रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 8 -- मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चौक में पांडवों ने अस्त्र-शस्त्र के साथ नृत्य शुरू कर दिया गया है। सोमवार को प्राचीन पुंडेश्वर मंदिर से अस्त्र शस्त्रों को पांडव चौक लाया गया जिसके बाद पूजा अर्चना के साथ पांडवों का अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू हो गया। ब्राह्मणों द्वारा सुबह पांडव चौक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर कई देवी देवता अवतरित हुए। जबकि भीमसेन और अन्य देव पश्वा पुंडेश्वर मंदिर पहुंचे, और यहां से पांडवों के बाण लेकर पांडव चौक पहुंचे। इसके बाद मंदिर के अंदर अस्त्र शस्त्रों का विधिवत पूजन किया गया। बाद में स्थानीय देवी देवताओं के अवतरण के साथ पांडवों पश्चाओं ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य किया। बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान हनुमान के अवतरण के साथ ही कई आकर्षक दृश्...