रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 1 -- मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चौक पांडव लीला की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 5 दिसम्बर से आयोजित होने वाले आयोजन के लिए पांडव नृत्य एवं शिव समिति के साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीण तैयारियों में जुटे हैं। पांडव चौक एवं कोठरी में रंग-रौगन का कार्य पूरा कर दिया गया है। आगामी 5 दिसम्बर से नगर स्थित पुनाड़ पांडव चौक में विगत वर्षो की भांति इस बार भी पांडव नृत्य का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए समिति ने सभी तैयारियां कर दी है। समिति ने आयोजन के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी है ताकि आयोजन को सफल संचालित किया जा सके। पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के अध्यक्ष प्रकाश भारती, सचिव सुनील नौटियाल, कोषाध्यक्ष विक्रक कप्रवान, शैलेंद्र गोस्वामी आदि के नेतृत्व में तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने नगर की...