रुद्रप्रयाग, नवम्बर 29 -- मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चौक में आगामी 5 दिसम्बर से पांडव लीला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इन दिनों पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के सदस्यों द्वारा तैयारियां की जा रही है। पांडव चौक में साफ-सफाई के साथ ही रंग रौगन का काम किया जा रहा है। जबकि अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही है। पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के अध्यक्ष प्रकाश भारती एवं सचिव सुनील नौटियाल के नेतृत्व में पांडव चौक में पांडव लीला को लेकर तैयारियां की जा रही है। 19 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन के लिए समिति ने सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार को पांडव चौकी धुलाई एवं साफ सफाई की गई जबकि पूजा स्थल पर रंग रौगन किया गया है। पांडव नृत्य एवं शिव समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि इस अनुष्ठान को बेहतर और भव्य ढंग से संचालित करने के सभी प्...