रुद्रप्रयाग, जुलाई 6 -- भले ही बरसात में पहाड़ के सभी इलाकों में रोपाई का काम शुरू हो जाता है किंतु मुख्यालय स्थित पुनाड़ के खेतों में इन दिनों रोपाई का काम जोरों पर है। झमाझम बारिश के बीच बड़ी संख्या में किसान अपने खेतों में रोपाई कर रहे हैं। अधिकांश किसान सुबह से ही रोपाई में जुटे हैं। दरअसल बीते कई सालों से पुनाड़ के किसान पुनाड़ नहर पर पर्याप्त और समय पर पानी न आने के कारण चिंतित रहते हैं जिससे उनकी निर्भरता बारिश पर रही रहती है। इस बार बरसात के जल्दी शुरू होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। बारिश होते ही किसानों की पानी को लेकर आधी चिंताएं खत्म हो गई। इन दिनों पुनाड़ के खेतों में चारों ओर धान की रोपाई हो रही है। किसान खेतों में सुबह से ही रोपाई में जुटे हैं। इस पौराणिक कार्य में किसान एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। सुबह से ही खेतों म...