जहानाबाद, मार्च 18 -- पंचायत विकास सूचकांक में पुनहदा पंचायत सूबे में पहले स्थान पर जिला परिषद जहानाबाद की रैंकिंग सूबे में पांचवी जिले के किसी भी पंचायत समिति का प्रदर्शन बेहतर नहीं जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के मखदुमपुर प्रखंड के पुनहदा पंचायत को विकास योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार ने दो करोड़ की अतिरिक्त राशि आवंटित की है। उल्लेखनीय है कि जिले का पुनहदा पंचायत को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस पंचायत को सुशासन युक्त पंचायत के लिए पुरस्कृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि पंचायत विकास सूचकांक में पुनहदा पंचायत सूबे में पहले स्थान पर है। उल्लेखनीय बात यह है कि जिले का उत्तर सेरथु पंचायत भी सूबे में चौथे स्थान पर है। जिले का कोई भी पंचायत समिति शीर्ष 10 पंचायत समितियों में स्थान नहीं बना सका है।...