साहिबगंज, मई 21 -- साहिबगंज। राजमहल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का ऑन लाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को करेंगे। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पहले चरण के लिए 7.03 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। इसमें सिविल, विद्युत, सिग्नल व दूरसंचार (एस एंड टी) कार्य, साइनेज आदि शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक यह पुनर्विकास कार्य न केवल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि इस स्टेशन को आधुनिकता और क्षेत्रीय विरासत के अनूठे संगम का प्रतीक भी बनाएगा। पुनर्विकास योजना एक समग्र दृष्टिकोण पर आधारित है। इसका उद्देश्य राजमहल रेलवे स्टेशन को एक बहु-आयामी परिवहन केंद्र के रूप में विकसित करना है। एनएसजी-5 श्रेणी में शामिल राजमहल स्टेशन, पूर्व रेलवे जोन के सबसे व्यस्त ...