चतरा, फरवरी 3 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। मगध हो या आम्रपाली के विस्थापित परिवार को सीसीएल पाइप लाइन से घर-घर पीने की पानी सप्लाई करे,उक्त बातें चतरा सांसद के नजदीकी और भाजयुमो के चतरा जिला महामंत्री विकास कुमार मालाकर मगध और आम्रपाली के महाप्रबंधकों से बात की है। सीसीएल के आर एण्ड आर के तहत् पुनर्वास स्थल मगध के न्यू तिलैयाटांड का जायजा लेने के बाद भाजयुमो के जिला महामंत्री विकास सांसद को वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। विकास ने कहा कि डीप बोरिंग और चापनलों से विस्थापित परिवार को पर्याप्त पानी नहीं मिल सकता है। केन्द्र सरकार की तर्ज पर सीसीएल प्रभावित और विस्थापित गांवों में पाइप लाइन से पानी की आपूत्र्ति करे,अन्यथा कोल उत्पादन और डिस्पैच दोनों प्रभावित होगा। पाइप लाइन से पानी की आपूत्र्ति करेगी सीसीएल: जीएम मगध के महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ का ...