लखनऊ, अगस्त 10 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सोमवार से हॉस्टल के लिए आवेदन कर सकेंगे। अंतिम तारीख 17 अगस्त है। चीफ प्रोवोस्ट छात्रावास प्रो. वीरेन्द्र सिंह यादव ने विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की दी। पूर्व से आवासित व नवप्रवेशित दिव्यांग, गैर दिव्यांग विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्ष आवंटन के लिए आवेदन कर सकेंगे। अधूरे कोर्स वाले पूर्व में आवासित विद्यार्थी या नवप्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। छात्रावास आवंटन के लिए समर्थ पोर्टल dsmru.samarth.ac.in पर लॉगिन के बाद सर्विस टैब में जाकर पंजीकरण करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...