लखनऊ, मार्च 19 -- - सीयूईटी के माध्यम से सभी सीटों पर दाखिला ले रहा विश्वविद्यालय - 11 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया उनके पास फॉर्म भरने के लिए दो दिनों का और मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 मार्च तक प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म सकते हैं। प्रवक्ता डॉ. यशवंत वीरोदय ने बताया कि ‌विश्वविद्यालय इस वर्ष स्नातक और परास्नातक के सभी कोर्स में शत प्रतिशत एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से ले रहा है। स्नातक कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि सीयूईटी की ओर से 22 मार्च तय की गई है। विवि में स्नातक स्तर...