लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने सीयूईटी के जरिए स्नातक पाठ्यक्रमों पर प्रवेश के आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक पात्र अभ्यर्थी स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों के लिए 12 अगस्त तक समर्थ पोर्टल पर जाकर आवेदन भर सकेंगे। इसके पहले आवेदन की अतिम तिथि 31 जुलाई तय थी। इस संबंध में कुलसचिव रोहित सिंह ने सूचना जारी कर जानकारी दी है। उनका कहना है कि बीए, बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स), बीएससी, बीएससीएस एंड आईटी, बीकॉम, बीबीए, बीवीए, बीएएसएलपी, बीपीओ कोर्सों के लिए आवेदन तिथि विस्तारित कर दी गई है। इसके अलावा बीफॉर्मा, बीटेक (ऑनर्स) के अभ्यर्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कुलसचिव रोहित सिंह ने बताया कि गैर सीयूईटी यूजी अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन तिथि विस्तारित की गई है। सीयूईटी में हिस्सा न ले पाने वाले स...