लखनऊ, मई 10 -- डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। कई विभागों ने प्रायोगिक परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। कुछ पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षाएं शनिवार को हुईं। विवि के आईईटी डॉयरेक्टर प्रो. सीके दीक्षित की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार बीटेक (एमई) पाठ्यक्रम के चौथे व छठे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 मई को होंगी। बीटेक (ईई) आठवें सेमेस्टर की 19, बीटेक (ईसीई) चौथे व छठे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 व 17 मई को होनी है। इसके अलावा बीटेक के कई अन्य शाखाओं के कार्यक्रम जारी हुए हैं। विद्यार्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। गणित एवं सांख्यिकी विभाग समन्वयक डॉ. प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि एमएससी सांख्यिकी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर व बीएससी द्वितीय सेम...