लखनऊ, अप्रैल 22 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर व विषम बैक पेपर के परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि बुधवार तक है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने सूचना पत्र जारी कर जानकारी दी है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार इसके पहले आखिरी तिथि 21 अप्रैल तक थी, विद्यार्थियों के हित में तिथि विस्तारित किया गया है। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किए डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में एमएससी सांख्यिकी सम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं एक मई से शुरू होंगी। अर्थशास्त्र विभाग की ओर से भी सम सेमेस्टर का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। द्वितीय व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं दो मई से शुरू होकर नौ मई तक चलेंगी। इसके अलावा कई कोर्सेज ...