लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के टॉपर दिव्यांग विद्यार्थियों को अब अलग से स्वर्ण पदक मिलेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय में विशेष व्यवस्था लाई जा रही है। इसमें दृष्टिबाधित और श्रवणबाधित मेधावी विद्यार्थी शामिल हैं। विवि के परीक्षा समिति ने इस पर सहमति जताई है। प्रवक्ता डॉ. यशवंत वीरोदय ने बताया कि सभी संकायों में सर्वाधिक अंक पाने वाले एक दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित दिव्यांग विद्यार्थी को एक कुलाध्यक्ष स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसके अलावा हर एक संकाय में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित दिव्यांग विद्यार्थी को एक मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक मिलेगा। साथ ही विभाग स्तर के टॉपर दिव्यांग को एक कुलपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। स्नातक और परास्नातक के दृष्टिबाधित टॉपर्स को शकुंतला मिश्रा स्म...