लखनऊ, मई 15 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 19 विद्यार्थियों का चयन नौकरी के लिए हुआ है। छात्र को अधिकतम 12 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है। प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. बिराग दीक्षित ने बताया कि जारो एजुकेशन कंपनी मुंबई में दो विद्यार्थियों एमबीए की यशी त्रिपाठी का 12.16 लाख प्रति वर्ष और बीटेक सीएस की ऐशजहां खान का 8.36 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ है। यह दोनों करियर डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्य करेंगी। साथ ही बीटेक मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के सात विद्यार्थियों का चयन हीगर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली में 5.50 लाख के वार्षिक पैकेज पर किया गया है। यह सभी सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में कार्य करेंगे। इसमें एमबीए कोर...