लखनऊ, अगस्त 19 -- शकुंतला राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. निशीथ राय का पीजीआई में सोमवार रात निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने भर्ती कराया था। प्रो. राय का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया। प्रो. राय लखनऊ विश्वविद्यालय में प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के शिक्षक थे। पिछले कई सालों से वह क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, लखनऊ के निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनकी बेटी शची राय एलयू के अर्थशास्त्र विभाग में शिक्षक और बेटा विधू शेखर भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं। डॉ. शकुंतला राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रो. निशीथ राय के निधन पर विवि में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। वर्तमान कुलपति आचार्य संजय सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा कि कुलपति के रूप में विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइया...