लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, संवाददाता। कानपुर में आयोजित सीनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने पांच पदक अपने नाम किए। ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डेफ की ओर से हुए स्पर्धा में विवि के जूडो खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, तीन कांस्य पदक जीते। कानपुर के वीएसएसडी लॉ कॉलेज में यह चैंपियनशिप आयोजित हुई थी। जूडो कोच गौरव अवस्थी के देखरेख में हिमांशु सिंह को 60 किग्रा. में स्वर्ण मिला। शबनम (44 किग्रा.) ने स्वर्ण जीता। दिव्या तिवारी (52 किग्रा.) और जिग्नेश सोनी (55 किग्रा.) और अतुल सिंग (81 किग्रा.) ने कांस्य पदक हासिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...