लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, संवाददाता डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के चार खिलाड़ी थाईलैंड में 17 से 21 जून तक आयोजित होने वाली एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों की रवानगी पर कुलपति आचार्य संजय सिंह ने बैडमिंटन किट देकर सम्मानित किया। रवाना होने वाले छात्रों में एमए हिन्दी के राहुल कुमार वर्मा, डीफार्मा के हामिद सलमानी, एमबीए के कनक सिंह जादौन और बीए की स्वाति का नाम शामिल है। यह सभी विद्यार्थी इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और कई पदक भी अर्जित कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...