लखनऊ, नवम्बर 18 -- डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह की माता का निधन हो गया। विवि के प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान मंगलवार को सुबह 05:30 बजे कुलपति आचार्य संजय सिंह की माता गिरिजा सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार भैसा कुंड श्मशान घाट पर दोपहर 12:30 बजे किया गया। निधन पर पुनर्वास विवि, बीबीएयू समेत अनेक संस्थानों, विश्वविद्यालयों के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों व गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...