लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की छात्राएं स्वाति और कनक सिंह ने युगांडा की राजधानी कैंपाला में में आयोजित पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पांच पदक जीती हैं। एक से छह जुलाई तक हुए टूर्नामेंट में 50 से अधिक उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। विवि क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ के निर्देशक प्रो. पाण्डेय राजीवनयन ने बताया कि बीए की स्वाती ने अलग-अलग श्रेणी में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। एमबीए की कनक सिंह को दो कांस्य पदक मिले। हमारी छात्राएं असीम संभावनाओं की धनी होने के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम ऊंचा करने में भी सक्षम हैं। स्वाति और कनक ने दृढ़ संकल्प व कठिन अभ्यास की बदौलत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पूरे विश्वविद्यालय व देश के लिए मान-सम्मान बढ़ा...