लखनऊ, जुलाई 14 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 परास्नातक पाठ्यक्रमों पर प्रवेश के लिए मंगलवार को आवेदन का अंतिम मौका है। प्रवेश निदेशक प्रो. आरके श्रीवास्तक ने बताया कि अब पीजी पाठ्यक्रमों के लिए तिथि बढ़ाया जाना संभव नहीं है। छात्र आज विवि समर्थ पोर्टल के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीजी की करीब 1300 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कुलसचिव रोहित सिंह ने 28 जून को सूचना जारी कर 15 जुलाई तक पीजी कोर्सों पर आवेदन का अंतिम मौका दिया गया था। जल्द खुलेगा यूजी के लिए सीयूईटी पोर्टल प्रवेश निदेशक प्रो. आरके श्रीवास्तक ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गया है। विवि स्तर से नॉन सीयूईटी पोर्टल खुल चुका है। ऐसे में जो अभ्यर्थी सीयूईटी में शामिल नहीं हो पाए थे, वो विवि की...