लखनऊ, अगस्त 10 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 12वां दीक्षांत समारोह 15 सितंबर को आयोजित होना है। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतिम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पात्र विद्यार्थियों को उपाधि (डिग्री) दी जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को विवि की निर्धारित योग्यता के अनुसार पदक (मेडल) मिलेगा। इस वर्ष पहली बार अपने पाठ्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित व अन्य दिव्यांग टॉपर्स को अलग से कुलाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, कुलपति स्वर्ण पदक दिया जाना है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित ने उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थियों से इसके लिए आवेदन मांगा है। उनका कहना है कि विद्यार्थी विवि की वेबसाइट...