लखनऊ, नवम्बर 30 -- डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र-2024-45 के सम सेमेस्टर, वार्षिकी परीक्षा के प्रतिभागी 13 दिसंबर तक चुनौती मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने विवि की आधिकारिक वेबसाइट रक इस संबंध में सूचना जारी कर जानकारी दी। उनका कहना है कि अपनी उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन से असंतुष्ट छात्र 13 दिसंबर तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में चुनौती मूल्यांकन की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए अपना आवेदन या प्रार्थना-पत्र दे सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह का अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...