लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में सीयूईटी के जरिए बीएससी कोर्स में मेरिट सूची जारी कर दी है। काउंसिलिंग तिथि भी तय हो गई है। इस संबंध में विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर बीएससी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार मिश्रा की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। इसमें भौतिक, रसायन विज्ञान, गणित, कंप्यूटर साइंस, साख्यिकी शामिल है। सीयूईटी के जरिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 27 और 28 अगस्त को काउंसिलिंग तिथि तय किया गया है। मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक एकेडमिक ब्लॉक ए के दूसरे तक कक्ष संख्या 109 में आना होगा। अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के साथ एक सेट छायाप्रति लेकर बुलाया गया है। वर्गवार मेरिट सूची वेबसाइट पर जारी हुई है। इसके अलावा आईटी के विभागाध्यक्...