लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने 12वें दीक्षान्त समारोह के लिए अनंतिम पदक सूची जारी की है। विवि में 16 सितंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित होना है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने विवि की वेबसाइट पर सूचना जारी कर जानकारी दी है। उनका कहना है कि शैक्षणिक सत्र-2024-25 में अंतिम अधिसत्र में उत्तीर्ण पात्र मेधावी विद्यार्थियों को निर्धारित संबंधित पदक दिए जाने के लिए पदक सूची/क्रास चेकिंग समिति की ओर से पदक धारकों की सूची जारी हुई है। किसी विद्यार्थी को आपत्ति होने की दशा में वह विवि कार्यदिवस में एकेडमिक ब्लाक ए-2 के दूसरे तल स्थित परीक्षा काउण्टर या coe@dsmnru.ac.in पर ई-मेल से दो सितम्बर दोपहर 12 बजे तक लिखित रूप से भेज सकता है। इसके बाद आई आपत्तियों पर विवि विचार नही...