लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए कई कोर्सों के अलग-अलग चरणों की काउंसलिंग के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है। मेरिट सूची और काउंसलिंग शेड्यूल विवि की वेबसाइट https://dsmru.up.nic.in/ पर देख सकते हैं। विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो. शेफाली यादव ने एलएलएम कोर्स की छठवीं मेरिट सूची जारी की है। उन्होंने बताया कि इसकी काउंसलिंग गुरुवार को होगी। बीकॉमएलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम की तीसरी मेरिट सूची जारी हुई है, सूची में शामिल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग गुरुवार व शुक्रवार तक चलेगी। एक अन्य सूचना जारी कर बीकॉम के प्रवेश समिति प्रभारी प्रो. पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में वाणिज्य विभाग के अन्र्तगत संचालित बीकॉम कोर्स के अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा...