रिषिकेष, नवम्बर 24 -- एयरपोर्ट विस्तारीकरण से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डोईवाला एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने सर्किल रेट, मूल्यांकन, पुनर्वास और मुआवजा प्रक्रिया में गति लाने के साथ ही छूटे हुए नौ परिवारों को सूची में शामिल करने की मांग की। सोमवार को अठूरवाला क्षेत्र के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अगुवाई में एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल से मिला।। पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके कारण कई परिवार परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन मानवीय आधार पर त्वरित निर्णय लेते हुए प्रभावितों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराया जाए। अठूरवाला संघर्ष समिति अध्यक्ष मनजीत सजवान ने कहा कि प्रभावित परिवार लंबे...