हाजीपुर, सितम्बर 17 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा आश्विन कृष्ण एकादशी में आज 17 सितंबर बुधवार को होगी। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में वृद्धि होती है। आचार्य सुजीत शास्त्री (मिट्टू बाबा) ने बताया कि 17 सितंबर की शाम 4:59 बजे सूर्य देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं इस दिन सुबह 9:24 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र विद्यमान रहेगा। इसके अलावा इस दिन परिध योग का भी संयोग बन रहा है। ऐसे उत्तम संयोग में विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने से रोजी-रोजगार, कारोबार, नौकरी - पेशा में उन्नति होती है।विश्वकर्मा पूजा में पंचदेव, श्री हरि विष्णु, कलश गणेश, नवग्रह, भगवती, महादेव की भी पूजा होगी। भगवान विश्वकर्मा ने सतयुगमें स्वर्ग लोक, त्रेता में लंका, द्वापर में द्वारिका और कलयुग में हस्...