गया, फरवरी 28 -- गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने को लेकर किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्य दौरान पुराने स्टेशन भवन तोड़े जाने से यात्री खुले आकाश में रहने को विवश है। भवनों को तोड़ दिए जाने से सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल की समुचित सुविधा का अभाव हो गया। वेटिंग हॉल की सुविधा नहीं रहने व एक नम्बर प्लेटफार्म संकीर्ण होने से यात्रियों के बीच परेशानी बढ़ी है। ट्रेन का इंतजार में यात्री स्टेशन के बाहरी परिसर के खुले आकाश में रात गुजार रहे हैं। गया जंक्शन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर काफी सुव्यवस्थित सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल था जहां बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन के इंतजार में ठहरा करते थे। लेकिन स्टेशहन पुनर्निमाण के तहत दो माह पूर्व वेटिंग हॉल भी टूट गया। लेकिन इसके स्थान पर अभी तक रेलवे द्वारा समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराए जाने से यात्री इधर-उधर भट...