कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। आत्मनिर्भर विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए पुनर्नवा फाउंडेशन ने शनिवार को 'हम है स्वदेशी' संकल्प अभियान का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस संस्था की संस्थापक मनीषा बाजपेई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से यह अभियान उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है, जिसके तहत सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं और व्यवसायियों के माध्यम से जनता को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया जाएगा। इस दौरान लोग क्यूआर कोड, मिस्ड कॉल और लिंक के जरिए ऑनलाइन संकल्प लेकर संकल्प साथी बन सकेंगे। इस अभियान को शुरूआत से इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट, अखिल भारत वर्षीय महेश्वरी महिला ...