गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- गोपालगंज /पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचायत स्तर पर पुनर्गठित संकुल संसाधन केंद्रों पर शिक्षकों की नियमित मासिक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन सीआरसी समन्वयक द्वारा किया जाएगा। सीआरसी समन्वयक विद्यालयों का भ्रमण भी करेंगे। भ्रमण के दौरान कक्षा-कक्ष का अवलोकन कर शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को लिखित व मौखिक फीडबैक उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि जहां कमियां रह गई हैं, उनमें सुधार किया जा सके। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर अनुपालन करने का निर्देश दिया है। संसाधन केंद्र समन्वयक द्वारा बैठक की कार्यवाही तैयार की जाएगी तथा इसकी एक प्रति प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक को भी उपलब्ध कराई जाएगी। पत्र में यह भी कहा गया है कि जिले के रोस्टर के अनुसार संसाधन केंद्र समन्वयक सप्ताह में एक दिन...