रांची, अगस्त 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महासचिव लीलाधर सिंह ने कहा है कि एचईसी के पुनरुद्धार के लिए बनी संसदीय समिति की बैठक के बीच सप्लाई श्रमिकों का आंदोलन आत्मघाती होगा। यूनियन की बैठक को बुधवार को उन्होंने कहा कि ठेका कामगारों का वेतन 150 रुपये से 22000 रुपये तक यूनियन ने बिना हड़ताल कराया था। ठेका कामगारों को स्थाई कराने की योजना यूनियन बना रही थी, लेकिन कुछ तथाकथित नेताओं ने अफवाह फैलाकर माहौल को दूषित कर दिया है। वह इंटक की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं और वहां भी ठेका श्रमिकों के मामले को उठाएंगे। बैठक में गिरीश कुमार चौहान, मधुसूदन मिश्रा, राजेंद्रकांत महतो, भोला साव, दिलीप, खुर्शीद आलम, राममोहन बैठा, नौशाद, रमेशचंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...