वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। वरुणा कॉरिडोर का पुनरुद्धार के साथ-साथ विस्तार भी किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग को फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का जिम्मा सौंपा है। विभाग ने इसके लिए सर्वे शुरू करा दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस बार 11 किमी लंबी नदी के शेष हिस्से का भी चैनलाइजेशन किया जाएगा। अभी कॉरिडोर का निर्माण डीएम आवास से लेकर पुराना पुल तक है। अब इसे फुलवरिया पुल से पुराना पुल के आगे तक बढ़ाया जाएगा। वर्ष 2016 में तत्कालीन सपा सरकार ने 201 करोड़ से वरुणा के दोनों किनारे 11 किमी क्षेत्र में चैनलाइजेशन काम सिंचाई विभाग से शुरू कराया था। कई बाधाओं से गुजरते हुए कॉरिडोर का लोकार्पण वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, लेकिन परियोजना का अब तक नगर निगम को हैंडओवर नहीं हुई। हर साल बाढ़ के बाद कॉरिड...