बेगुसराय, अगस्त 6 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। चुनाव आयोग के निर्देश पर हुए विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के बाद क्षेत्र के बूथ संख्या 107 के लिए जारी पुनरीक्षित मतदाता सूची में 23 मृतकों का होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीपीआई के अंचल सचिव पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने निर्वाचन आयुक्त व एसडीएम बलिया को आवेदन देकर मतदाता सूची से उक्त सभी मृतकों का नाम हटाने की मांग की है। साथ ही इसमें दोषी कर्मियों व अधिकारियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दिये आवेदन में सीपीआई के अंचल सचिव ने बताया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मतदान केंद्र के बीएलओ द्वारा मृत मतदाताओं का सत्यापन किये बिना पुनरीक्षण फार्म जमा कर अपलोड करवा दिया गया। बताया कि भाग संख्या 107 के पुनरीक्षित मतदाता सूची में जिन मृत मतदाताओं का नाम शामिल हैं, उसमें मुन्नी देवी, ...