अलीगढ़, जनवरी 29 -- -2024-25 के मूल बजट में विभिन्न मदों में कार्यकारिणी के सदस्य करेंगे चर्चा अलीगढ़। नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को जवाहर भवन में होगी। पुनरीक्षित बजट को लेकर कार्यकारिणी के सदस्य चर्चा करेंगे। 2024-25 के मूल बजट में किन मदों में बजट अधिक खर्च हुआ और किन मदों में बजट बढ़ाया जाना है इन बिन्दुओं पर चर्चा होगी। मेयर प्रशांत सिंघल की ओर से कार्यकारिणी की बैठक पुनरीक्षित बजट को लेकर बुलाई गई है। नगर निगम का बजट 916 करोड़ रुपये से अधिक का है। मूल बजट के 40 से अधिक मदों में पैसा कहां कितना खर्च हुआ और कि मद में बजट बढ़ाने की जरूरत है। इसको लेकर बैठक होगी। कार्यकारिणी पुनरीक्षित बजट को पास करेगी। इसके बाद साल 2-025-26 का मूल बजट कार्यकारिणी के समक्ष रखा जाएगा। हालांकि पार्षदों की मानें तो पुनरीक्षित बजट अक्टूबर माह में ह...