फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी और डीपीआरओ को निर्देश दिए हं कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री, आशा, पंचायत सहायक आदि की डयूटी बीएलओ के रूप में लगी है। उन्हें निर्धारित समयावधि में इस कार्य को पूरा किया जाना है। लिहाजा जिन कर्मियों की डयूटी बीएलओ के रूप में लगी है। उन्हें पुनरीक्षण संबंधी उत्तरदायित्व के निर्वहन करने में कोई बाधा उत्पन्न न की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...