फतेहपुर, दिसम्बर 26 -- तीन नवंबर से शुरू हुआ मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का अभियान शुक्रवार को पूरा हो गया। एसआईआर अभियान सख्ती से चलाया गया तो मतदाता सूची से 3.15 लाख से अधिक नाम बाहर हो गए हैं। हालांकि अभी जो लोग निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए प्रपत्रों को देने के बाद अभी सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है। अन्यथा तीन लाख से अधिक वोटरों का सूची से बाहर होना तय है। एसआरआर अभियान के वर्ष 2025 की मतदाता सूची ली गई तो वोटरों की संख्या 19 लाख 32 हजार 441 थी। अभियान जब अंतिम दौर में आया है तो डिजिटाइजेशन महज 01 लाख 44 हजार 14 वोटरों की मैपिंग नहीं हो सकी। यानी 03 लाख 15 हजार 784 वोटर ऐसे हैं जो मिले ही नहीं। इनकी या तो मृत्यु हो चुकी है, या फिर ये लोग अपना जिला छोड़कर कहीं और चले गए हैं। ऐसे में इतने वोटरों का नाम बाहर होना लगभ...