औरंगाबाद, जुलाई 5 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता को लेकर देव प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। आरोप है कि देव प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रति उदासीनता बरती गई, साथ ही वरीय पदाधिकारी के निर्देशों की बार-बार अवहेलना की गई। अनुशासनहीनता, लापरवाही एवं निर्वाचन कार्यों में विघ्न डालने के आरोप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश औरंगाबाद एसपी को दिया गया है। इसके पहले देव बीडीओ ने डीएम ...