जहानाबाद, जुलाई 5 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 में घोर लापरवाही बरतने वालो पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के निदेशानुसार सख्त कार्रवाई की गयी है। 164 प्राथमिक विद्यालय उसरी चकिया बांया भाग प्रखंड कलेर के बीएलओ देवेन्द्र कुमार शर्मा को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोन्हा, प्रखण्ड करपी के बीएलओ उपेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगाई गई है। डीएम कुमार गौरव द्वारा निदेशित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 में लगे सभी बीएलओ, सुपरवाईजर एवं अन्य सभी कर्मी ईमानदारीपूर्वक पारदर्श...