सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- सीतामढ़ी, कार्यालय संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की गति में तेजी लाएं। सभी इआरओ पूरी प्रतिबद्धता के साथ यह काम करें। तकनीकी टीम गठित करें, उनकी सहायता लें। साथ ही फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रणाली का व्यापक प्रचार प्रसार करें। ये निर्देश रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने दिये। वे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में सभी ईआरओ से विधानसभावार कार्य योजना तथा अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। बैठक का संचालन डीएम रिची पांडेय ने की। बैठक में सभी ईआरओ ने क्रमवार रूप से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटर की संख्या, बूथ की संख्या, बीएलओ की संख्या सहित प्रपत्र का वितरण, कलेक्शन व अपलोडिंग तथा प्रतिदिन की प्लानिंग की जानकारी दी।...