बेगुसराय, जुलाई 17 -- बीहट,निज संवाददाता। सहायक निर्वाचन निबंधक अधिकारी सह बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर आवश्यक जानकारी दी। सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने विशेष पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ को अपेक्षित सहयोग करने की अपील की गई। सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी ने बताया कि जरूरी दस्तावेज तथा फोटो के साथ मतदाताओं को गणना प्रपत्र बीएलओ के पास जमा करना है। मौके पर भाजपा से राजकिशोर सिंह, सरोज कुशवाहा, जदयू से शंभू कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राजद से हरिनंदन कुमार, भाकपा से जयप्रकाश सिंह, रितेश कुमार पासवान, नवीन कुमार, उमेश प्रसाद सिंह, अशोक रजक समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...