बेगुसराय, जुलाई 8 -- बेगूसराय। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत जागरूकता रथ को जिला समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर डीएम तुषार सिंगला ने रवाना किया। डीएम ने कहा कि जागरूकता रथ बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों एवं गांवों में जायेगी। मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूक करने का काम करेगी। सभी अधिकारियों को भी क्षेत्र में मतदाताओं के बीच लगातार जागरूकता कर्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से इस कार्य को मिशन मोड में लेकर करने का निर्देश दिया। ताकि यह कार्य ससमय कार्य पूर्ण हो सके। इस अवसर पर बीएमपी-8 समादेष्टा नवजोत सिम्मी, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम सोमेश बहादुर माथुर, अपर समाहर्ता, सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...