बेगुसराय, जुलाई 28 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पुनरीक्षण कार्य समापन पर अधिकारियों द्वारा बीएलओ की सराहना करते हुए कहा कि पुनरीक्षण अभियान चुनौतीपूर्ण था। लेकिन प्रखंड के बीएलओ ने दिन-रात मेहनत कर इसे सफलता पूर्वक संपन्न किया। मौके पर एसडीएम राकेश कुमार ने बीएलओ की सराहना करते हुए कहा कि टीम वर्क का अच्छा नमूना बीएलओ के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मौके पर बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि बीएलओ बीमार रहने के बावजूद अपने कर्तव्य का निर्वहण किया। तकनीकी चुनौतियों, मौसम की मार और कई तरह के दबाव को झेलते हुए प्रत्येक मतदाताओं को जोड़ने का काम किया। समारोह में सभी बीएलओ को अगले चरण के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए। इसमें मतदाताओं से दस्तावेज संग्रहण की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही गई। मौके पर प्रखंड के सभी बीएलओ सहित अधिकरी मोजूद थे।

हिंदी हिन्...