लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- लखीमपुर खीरी जिले में डीएम के निर्देश पर रविवार का अवकाश रद्द कर शिक्षकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक की ड्यूटी पोलिंग बूथ पर लगाई गई थी। शिक्षकों सहित 16 कर्मचारियों ने कार्य में लापरवाही बरती। इसके बाद बीएसए प्रवीण तिवारी ने इनका वेतन व मानदेय रोक दिया है। बीएसए ने कहा कि समय से जो बीएलओ कार्य पूरा नहीं करेंगे उनके खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। रविवार को समीक्षा में फूलबेहड़ की बीएलओ शिल्पी कुमारी, गोला कंजा की सहायक अध्यापक रिंकू जायसवाल, प्राथमिक विद्यालय मुजहा के सहायक अध्यापक निसार अहमद, पलिया में अनुदेशक अमित कुमार, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार, सहायक अध्यापक अशोक कुमार, शिक्षामित्र गुरूमेल सिंह के कार्य मे लापरवाही मिली। इसके अलावा सहायक शिक्षक नीरज सिंह बघेला,...