महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बूथ लेबल पर तैनात किए गए बीएलओ विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू हो जाने के बावजूद लापरवाही किए जाने पर एसडीएम नवीन प्रसाद ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी की है। एसडीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए कतिपय शिक्षकों की लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के सात मतदान केंद्र एवं लक्ष्मीपुर ब्लॉक के दो मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए 9 बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आरंभ हो जाने के बावजूद अभी तक उन लोगों द्वारा अपना डाटा तक अपडेट नहीं कराया गया है। एसडीएम ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल सभी तैनात शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि उक्त सभी कर्मचारियो...