समस्तीपुर, जुलाई 2 -- मोहिउद्दीननगर। पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के सभी मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ नवकुंज कुमार ने की। बैठक में एचएम को संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ. कुमार ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को हम सभी लोग बीएलओ और उसके सहयोगी को अचूक रूप से मदद कर इस महत्वपूर्ण कार्य को ससमय पूरा करेंगे। सभी बीएलओ और उनके सहयोगी का मार्क ऑन ड्यूटी उपस्थिति बनेगी। विद्यालय जाना उनकी बाध्यता नहीं रहेगी। इसके आलावे बीएलओ एवं उनके सहयोगी को अपेक्षाकृत सहयोग कर शतप्रतिशत कार्य पूरा करायेंगे। अभिभावकों को भी इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रेरित करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के सभी महत्वपूर्ण बि...