भागलपुर, जुलाई 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुंगेर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सघन मॉनिटरिंग के साथ संपादित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित कराने या हटाने की सुविधा दो माध्यमों से दी जा रही है। पहला माध्यम ऑनलाइन है, जिसके अंतर्गत मतदाता स्वयं https://voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर आवश्यक फॉर्म डाउनलोड कर, संबंधित दस्तावेजों के साथ अपलोड कर सकते हैं। दूसरा माध्यम ऑफलाइन है, जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म का वितरण कर रहे हैं और दस्तावेजों के साथ भरे हुए फॉर्म एकत्र कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, सभी ग्राम पंचायतों, नगर निकायों के वार्डों एवं अनुमंडल स्तर पर सहायता क...