पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़। प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पर्यवेक्षकों/ कर्मियों के साथ बैठक की। ताकि इस एसआईआर अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके, जिससे वोटर लिस्ट में कोई गलती न रहे। सभी बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश बीडीओ ने दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट किया एसआईआर कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शत-प्रतिशत कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें। सभी सुपरवाइजर को कहा गया कि अपने-अपने बीएलओ से लगातार संपर्क में रहे और उनके कार्य के निगरानी करें। अभी तक 63% हुआ है 20 नवंबर तक 70% करने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ, बीपीआरओ और चौकीदार तथा सभी चुनाव...