बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत लोगों की सुविधा के लिए चेयरमैन फात्मा रजा ने सोमवार को कैंप का शुभारंभ किया। सभासदों, टैक्स कलेक्टरों और पालिका कर्मचारियों को पुनरीक्षण कार्य को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए चेयरमैन ने निर्देश दिए हैं। चेयरमैन ने कहा कि पालिका क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्य अत्यंत जरूरी है और इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाये। कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल अधिकारियों को सूचित किया जाये, जिससे समाधान शीघ्र किया जा सके। गणना फॉर्म हर घर तक पहुंचे और मतदाता भरे हुये फॉर्म बीएलओ को समय से सौंप दें। चेयरमैन ने उन मतदाताओं के नाम शामिल करने पर भी बल दिया, जिनके नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। चेयरमैन ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल कराना किसी भी ना...