बगहा, जुलाई 5 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। जुलूस निकाल कर मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य का माले कार्यकताओं ने किया विरोध। सोमवार को बगहा में भाकपा माले (भारतीय कम्युनस्टि पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी) के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध जुलूस निकालकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग के फैसले का विरोध जताया। प्रदर्शन कर माले कार्यकताओं का आरोप है कि सरकार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नई वोटर लस्टि तैयार करवा रही है, जिससे करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से हट सकते हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकसभा और पिछले विधानसभा चुनाव जिस वोटर लस्टि से कराए गए थे, उसी सूची को आधार बनाकर आगामी चुनाव भी कराया जाना चाहिए। ताकि किसी मतदाता का नाम छूटने की आशंका न रहे। माले कार्यकताओं का प्रतिरोध जुलूस शहर के अनुमंडल मुख्यालय से निकल कर मुख्य सड़क होते हुए प्रखंड कार्यालय और अन...