भभुआ, जुलाई 3 -- (पेज तीन) भभुआ। बिहार विधानसभा चुनाव को ले विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के संधारण एवं फॉर्म संग्रहण तथा वितरण कार्य को तेज कर दिया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सशक्त कार्य योजना लागू की गई है। निर्वाचन विभाग के अपर सचिव के निर्देश पर जिला संपर्क केंद्र में तीन पाली में नोडल अधिकारियों व कार्यालय सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर प्रतिनियुक्त अधिकारी प्रतिदिन निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहेंगे एवं फॉर्म वितरण व संग्रहण कार्य की अद्यतन रिपोर्टिंग, निगरानी एवं संकलन कार्य करेंगे। इस व्यवस्था का उद्देश्य सुचारु फॉर्म वितरण, संकलन व डाटा एंट्री कार्य की गहन मॉनिटरिंग करना है, ताकि निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। समीक्...